भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी हो चुका है। 10 शहरों में वर्ल्ड कप के 48 मैच होंगे। टूर्नामेंट से पहले सभी स्टेडियम का इन्फ्रास्ट्रक्चर अपडेट किया जाएगा। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) 500 करोड़ रुपए खर्च करेगा, सभी 10 स्टेडियम को 50-50 करोड़ रुपए बांटे जाएंगे।
मुंबई में नई फ्लडलाइट्स लगेंगी और कॉर्पोरेट बॉक्स बनेगा, लखनऊ और चेन्नई में नई पिच तैयार होंगी, कोलकाता का ड्रेसिंग रूम अपग्रेड होगा, धर्मशला में इम्पोर्टेड घास की आउटफील्ड, पुणे में नई छत लगेगी और दिल्ली के बदहाल वॉशरूम सुधारने के साथ वहां का टिकट सिस्टम भी अपग्रेड होगा। इन अपडेट्स के साथ स्टेडियम में कुछ और भी बदलव होंगे, उन्हें ही आगे स्टोरी में हम जानेंगे…
इन स्टेडियम में होंगे वर्ल्ड कप मैच
भारत के 10 शहरों को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी मिली है। इनमें अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, धर्मशाला, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, लखनऊ और कोलकाता शामिल हैं। गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में हैदराबाद के साथ वॉर्म-अप मैच होंगे। मुंबई, कोलकाता में सेमीफाइनल खेले जाएंगे और अहमदाबाद में 19 नवंबर को फाइनल होगा।
मुंबई-दिल्ली के खराब वॉशरूम सुधरेंगे
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने 2011 में वर्ल्ड कप फाइनल होस्ट किया था, यहां इस बार 4 लीग मैच और एक सेमीफाइनल होगा। भारत यहां क्वालिफायर-2 की टीम से मैच खेलेगी। इस स्टेडियम में वर्ल्ड कप से पहले नई LED लाइटिंग्स लगेंगी। यहां के वॉशरूम और कॉर्पोरेट बॉक्स भी अपग्रेड होंगे।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के भी खराब वॉशरूम को सुधारा जाएगा। यहां की सीटिंग व्यवस्था भी अपग्रेड की जाएगी। दिल्ली में लीग स्टेज के 5 मैच होंगे, भारत यहां 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
चेन्नई-लखनऊ में नई पिच बनेंगी
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में नई LED लाइट्स लगाई जाएंगी। यहां लाल मिट्टी की 2 नई पिच भी बनेंगी। IPL के दौरान चेन्नई और लखनऊ की पिचों पर बहुत विवाद हुआ था, यहां स्लो पिच मिली थीं। इस कारण लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम की पिच में भी बदलाव होंगे।
चेन्नई और लखनऊ में लीग स्टेज के 5-5 मैच होंगे। भारत वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा। वहीं 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ टीम का मुकाबला लखनऊ में होगा।