ई दिल्ली में आज शंघाई कोर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के तहत नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर्स (NSA) की मीटिंग होगी। इस मीटिंग में पाकिस्तान के भी शामिल होनी की उम्मीद है। भारत के NSA अजीत डोभाल मीटिंग होस्ट करेंगे। जिसमें चीन के NSA वर्चुअली शामिल हो सकते हैं। पाकिस्तान में फिलहाल कोई NSA नहीं है, जिसे देखते हुए किसी वरिष्ठ डिफेंस अधिकारी के मीटिंग में जुड़ने की उम्मीद है।
द ट्रिब्यून के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत में हो रही SCO मीटिंग्स में शामिल होने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। भारत की तरफ से इन मीटिंग्स के लिए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी को न्योता भेजा जा चुका है। SCO के तहत डिफेंस मिनिस्टर्स की मीटिंग 27-29 अप्रैल और फॉरेन मिनिस्टर्स की मीटिंग 4-5 मई को गोवा में होगी।
पाक ने नक्शे में जम्मू-कश्मीर को अपना हिस्सा दिखाया था
इससे पहले 21 मार्च को SCO के एक सेमिनार में पाकिस्तान शामिल नहीं हुआ था। इस सेमिनार में सैन्य चिकित्सा, स्वास्थ्य सेवा और महामारी में आर्म्ड फोर्सेज के योगदान पर चर्चा हुई थी। दरअसल, सम्मेलन से पहले पाकिस्तान ने एक मैप जारी कर जम्मू-कश्मीर को अपने देश का हिस्सा बताया था। इसके बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी देश को सही मैप दिखाने या मीटिंग में शामिल नहीं होने को कहा था।
21 मार्च को मीटिंग से दूर रहा था पाक
इस विवाद के बाद पाकिस्तानी डेलीगेशन ने सेमिनार से दूर रहने का ऑप्शन चुना। हालांकि पाकिस्तानी मीडिया ने कहा कि भारत ने अपना न्योता वापस ले लिया। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी फॉरेन मिनिस्टर SCO मीटिंग के लिए भारत आने को तैयार हैं। अगर ऐसा होता है तो मुमकिन है कि जुलाई में होने वाले SCO समिट के लिए पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भी भारत पहुंचें।