देश के कई राज्यों में बेमौसम बारिश हो रही है। रविवार शाम मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली-NCR में जमकर बारिश हुई। राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, IMD ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में दो दिन बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है।
बारिश और ओले गिरने से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। शुरुआती सर्वे के मुताबिक मध्य प्रदेश और यूपी में बारिश से फसलों को 25% तक नुकसान हुआ है। कुछ जिलों में नुकसान 85% तक दर्ज किया गया।