इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के 58 मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। इस जीत से टीम ने प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया।
यह मुकाबला कई वजहों से चर्चा में रहा। इनमें लखनऊ के तेज गेंदबाज आवेश खान की नो-बॉल कॉन्ट्रोवर्सी, हेनरिक क्लासेन की लेग अंपायर से बहस और एग्रेसिव सेलिब्रेशन के कारण अमित मिश्रा को लगी फटकार और लखनऊ के डगआउट पर फैंस के नट-बोल्ट फेंकने जैसे विवाद रहे।
इनके इतर मुकाबले में कुछ रोमांचक और गेम चेंजिंग मोमेंट्स भी देखने को मिले, जिन्हें आप इस स्टोरी में सिलसिलेवार तरीके से पढ़ेंगे।
पहले बात उन कॉन्ट्रोवर्सी की, जो मैच के बाद चर्चा में रहीं…
1. आवेश की नो-बॉल पर कॉन्ट्रोवर्सी
पहली पारी का 19वां ओवर आवेश खान डाल रहे थे। आवेश ने ओवर की तीसरी बॉल अब्दुल समद को फुल टॉस फेंकी। इसे फील्ड अंपायर ने नो बॉल करार दिया। लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने इसे नो बॉल नहीं माना। फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। थर्ड अंपायर के इस फैसले से SRH का खेमा नाराज दिखा।
थर्ड अंपायर के फैसले के बाद क्रीज पर मौजूद हेनरिक क्लासेन लेग अंपायर से बहस करते नजर आए। इस पर क्लासेन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा। IPL के मुताबिक क्लासेन ने अंपायर के डिसीजन को नहीं माना और IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया।
एक विवाद आखिरी ओवर में भी हुआ। यश ठाकुर ने अब्दुल समद को स्लो बाउंसर फेंकी और बॉल समद के ऊपर से गई। इस पर समद ने वाइड बाॅल का रिव्यू मांगा, लेकिन थर्ड अंपायर ने बॉल को सही करार दिया। इससे हैदराबाद का खेमा फिर नाराज हो गया। इसके बाद हैदराबाद के प्लेयर्स में नाराजगी दिखी और कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा
2. LSG के डगआउट पर फैंस ने फेंके नट-बोल्ट
पहली पारी के दौरान हैदराबाद के फैंस ने लखनऊ के डगआउट पर नट-बोल्ट फेंके, जिस पर LSG के टीम मैनेजमेंट ने फील्ड अंपायर ने शिकायत की। शिकायत के बाद अंपायर हैदराबाद के कोच मुरलीधरन को नट-बोल्ट दिखाते नजर आए।
LSG के एक सूत्र ने भास्कर से इस वाकये की पुष्टि करते हुए कहा, मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर नट-बोल्ट फेंके। इतना ही नहीं, कोच गौतम गंभीर को टारगेट कर विराट कोहली के नाम के नारे भी लगाए।
3. अमित मिश्रा को लगी फटकार
सीनियर लेग स्पिनर अमित मिश्रा को एग्रेसिव सेलिब्रेशन के लिए मैच रेफरी की फटकार पड़ी। उन्होंने 9वें ओवर की 5वीं बॉल पर अनमोलप्रीत सिंह का कैच पकड़ा और एग्रेशन में आकर बॉल काे तेजी से जमीन पर पकटा। इसे IPL कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन माना गया।