प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में #मंडलअगवानपुर के अंतर्गत #ग्रामबहेड़ी ब्रह्मनान में आयोजित शक्ति केंद्र ग्राम चौपाल को मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप रितिक विश्नोई जिला सह-संयोजक भारतीय जनता पार्टी ने संबोधित कर उपस्थित जनों को मोदी सरकार की 11 वर्ष की अभूतपूर्व उपलब्धियों व विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी व वृक्षारोपण भी किया ।।
इस अवसर पर साथ में मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक सहरावत जी, मंडल मंत्री दिव्यांश विश्नोई जी, मंडल मंत्री रवि तोमर जी, मंडल मंत्री राजेश रूहेला जी व शक्ति केन्द्र संयोजक मयंक भारद्वाज जी, बूथ अध्यक्ष 363 भीम सिंह जी सहित आदि पार्टी पदाधिकारी व देवतुल्य कार्यकर्ता व ग्रामवासी जन उपस्थित रहे ।
रितिक विश्नोई
जिला सह-संयोजक
भाजपा सोशल मीडिया
जिला मुरादाबाद
