PL 2023 का दूसरा क्वालिफायर मैच शुरू हो रहा है। मुंबई छठी बार फाइनल पहुंचने को बेताब है और गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने का मौका नहीं गंवाना चाहती।
दोनों टीमों के अपने-अपने एडवांटेज हैं। मुंबई को अपनी बैटिंग लाइन-अप पर भरोसा है तो गुजरात को होम ग्राउंड पर मिलने वाला सपोर्ट मजबूत करेगा।
मैच शुरू होने से पहले भास्कर IPL क्विज में हिस्सा लेने वाले करीब 2 लाख लोगों में से 63% मानते हैं कि आज मुंबई जीतेगी।