नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई, जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई. भगदड़ में 4 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है. रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
आखिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों मची भगदड़?
इस बीच नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ मामले में बड़ा खुलासा हुआ है कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं, जिसके यात्री प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. वहीं, प्रयागराज एक्सप्रेस 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. रेलवे ने हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचे, जिसकी वजह से भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मची.
8 प्वाइंट में समझिए स्टेशन पर भगदड़ क्यों मची?
1. प्रयागराज एक्सप्रेस 14 नंबर प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी.
2. कुंभ जाने यात्रियों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर थी.
3. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं.
4. इन 2 ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म 12, 13 और 14 पर मौजूद थे.
5. रेलवे ने हर घंटे 1500 जनरल टिकट भी बेचे.
6. जनरल टिकट बेचने से भीड़ बहुत बढ़ गई.
7. प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर भगदड़ फैली.
8. प्लेटफॉर्म नंबर 16 के एस्केलेटर के पास भगदड़ मची.