भारत के पिंकी बल्हारा ने देश को दिलाया कुरस स्पर्धा का स्वर्ण कजाकिस्तान में आयोजित राष्ट्रीय नोमेड खेलों में भारतीय खिलाड़ी पिंकी बल्हारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम क्या है नोमेड खेलों का आयोजन कजाकिस्तान अपने राष्ट्रीय खेलों की तरह ही करता है जिसमें विभिन्न स्पूत्नियों का आयोजन किया जाता है और वह देश और विदेश के की टीमों को भी इसमें आमंत्रित करता है दल प्रमुख रवि कुमार के अनुसार भारतीय टीम का 9 सदस्य दल इस इस स्पर्धा में भाग लेने गया था जिसमें पिंकी बिलाड़ा ने 57 किलो में रतन ने 60 किलो में और वीर दविंदर वाले ने 100 किलो भार में कश्यप पदक जीते पिंकी के कोच समुद्र टॉक्स ने कहा कि वह अपने शिक्षा के सफलतम मारेंगे जब वह 2028 के ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक लेकर आएगी इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर और करवा रहे हैं रिपोर्टर विजय कुमार