प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में है। भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाला बेंगलुरु लंबे ट्रैफिक जाम के लिए भी मशहूर है। ऐसे में पीएम मोदी ने बेंगलुरु को नई मेट्रो लाइन के रूप में खास सौगात दी है। नम्मा मेट्रो की यह लाइन दक्षिण बेंगलुरु के आरवी रोड को पूर्व में स्थित बोम्मसंद्रा से जोड़ेगी और यह ‘येलो लाइन’ के नाम से जानी जाएगी।
पीएम मोदी ने आज इस मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया है। 19.15 किलोमीटर का यह कॉरिडोर 7,160 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है, जिसमें कुल 16 मेट्रो स्टेशन हैं। अनुमान के मुताबिक, इस नए रूट पर हर रोज लगभग 8 लाख लोग सफर करेंगे।
