हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मारवाह स्टूडियो,सेक्टर -16, नोएडा में, आरजेएस ने सकारात्मक पत्रकारिता कर अपनी अमिट छाप रखने वाले पत्रकारों को “हिन्दी पत्रकारिता सम्मान -2023″से सम्मानित किया।इस अवसर मारवाह स्टूडियो व एएएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्टस के कुलाधिपति श्री संदीप मारवाह, आरजेएस के नेशनल कन्वीनर श्री उदय कुमार मन्ना,व श्री दीप माथुर साहब भी मौजूद थे।