यूपी के गाजीपुर जिले में एक युवक ने 12 बिस्वा खेत के लिए मां-बाप और बहन को दौड़ा-दौड़ाकर कुल्हाड़ी से काट डाला। युवक विवाहित बहन के नाम खेत लिखे जाने से नाराज था। वारदात के बाद आरोपी दो बच्चों और पत्नी के साथ बाइक से भाग गया।
गाजीपुर शहर कोतवाली के डिलियां गांव की यादव बस्ती में रविवार की दोपहर जो कुछ हुआ, ऐसा न तो कभी किसी ने कल्पना की थी और न ही कभी ऐसा हुआ था। रविवार की दोपहर में गांव में सबकुछ सामान्य था लेकिन बहन के नाम पर खेत किए जाने से नाराज अभय ने दो मिनट के अंदर करीब 15 फीट के दायरे में बहन, पिता और मां की लाशें बिछा दीं।
नौ अगस्त को रक्षाबंधन की तैयारी में बहन कुसुम जुटी हुई थी। हत्यारोपी अभय कुसुम का अकेला सगा भाई था। शिवराम यादव का मुख्य मार्ग पर गांव में भी एक मकान है, वहीं से करीब 50 मीटर दूर खेत में निर्माणाधीन घर और पशुशाला है।