गौरव झा
राँची. इंडिया गठबंधन ने मंगलवार को आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी किया. इस मेनिफेस्टो में 10 लाख जॉब्स, 15 लाख रुपए तक का हेल्थ कवर देने का ऐलान किया गया है. इसमें एक वोट सात गारंटी देने का वादा किया गया है. इसमें मईया सम्मान, सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, शिक्षा, किसान कल्याण, रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दी गई है. मेनिफेस्टो में कहा कि 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा संस्कृति बचाया जाएगा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राजद के जेपी यादव ने मेनिफेस्टो जारी किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि गठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन हैं. मेनिफेस्टो में 7 गारंटी जनता के लिए है और लाभ दिलाने के लिए है. उन्होंने कहा कि हम जो कर सकते हैं और बजट के अनुसार है; वहीं इसमें शामिल है. चुनावी घोषणा पत्र को गठबंधन ने न्याय पत्र का नाम दिया है.