वाशिंगटन डीसी (डिस्ट्रिक्ट ऑफ कोलंबिया) के प्राइमरी चुनाव में निक्की हेली ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर 2024 की प्रचार मुहिम के दौरान अपनी पहली जीत हासिल की. बता दें अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए दोनों के बीच मुकाबला चल रहा है.
हेली राष्ट्रपति पद के चुनाव की प्रक्रिया के तहत रिपब्लिकन पार्टी का प्राइमरी चुनाव जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं. वह डेमोक्रेटिक या रिपब्लिकन प्राइमरी जीतने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी भी हैं.
हेली को अब मिलेगा 19 डेलिगेट का सपोर्ट
हेली को 1,274 वोट (62.9 प्रतिशत) मिले, जबकि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के पक्ष में 676 वोट (33.2 प्रतिशत) पढ़े . इस जीत के बाद हेली को वाशिंगटन डीसी के सभी 19 रिपब्लिकन डेलिगेट का समर्थन मिलेगा. इसी के साथ हेली के पास कुल 43 डेलिगेट का समर्थन हो जाएगा.