भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रांची में अब से कुछ देर बाद शुरू होगा। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है।
भारतीय प्लेइंग -11 में पृथ्वी शॉ को मौका नहीं दिया गया है। ईशान किशन और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे।
रांची के जेएससीए स्टेडिमय में टी-20 में पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन है। साइड बाउंड्री करीब 60 मीटर है। वहीं स्ट्रेट बाउंड्री 70 मीटर की है।
टीम इंडिया प्लेइंग-11
भारत : शुभमन गिल, ईशान किशन, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
न्यूजीलैंड : फिन एलेन, ड्वेन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर, ईशा सोढ़ी, और लोकी फर्ग्युसन।
रांची में अजेय है टीम इंडिया
हेड टु हेड के आंकड़ों में दोनों ही टीमें बराबरी पर हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 22 टी-20 मैच हुए हैं। इसमें से 10 में भारत और 9 में न्यूजीलैंड की टीम ने जीत का स्वाद चखा है, जबकि 3 मैच टाई रहे हैं। वहीं, रांची के मैदान की बात करें तो भारत ने इस मैदान पर अब तक 3 टी-20 मैच खेले हैं और तीनों ही जीते हैं।
लगातार 5वां मैच जीतने का मौका
आज भारत के पास अपने घर में न्यूजीलैंड से लगातार 5वां मैच जीतने का मौका है। इससे पहले भारतीय जमीं पर खेले गए 4 मुकाबले भारत ने जीते हैं। उसे आखिरी हार 2017 में राजकोट के मैदान पर मिली थी।
लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप कर सकते हैं
भारत के पास न्यूजीलैंड पर लगातार चौथी सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका होगा। इससे पहले भारत ने पिछली 3 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया है।