मशहूर फिल्म अभिनेता, निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश कौशिक के
आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताते हुए इसे फिल्म और थियेटर जगत की अपूरणीय क्षति बताया है। वत्स ने कहा कि अपने किरदारों से सबको हंसाने वाला अपने करोडों प्रशंसकों को रुला कर चला गया। रामलखन और साजन चले ससुराल के लिए उनँहें सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड से अलंकृत किया गया था। मिस्टर इंडिया का कैलेंडर और दीवाना मस्ताना के पप्पू पेजर का किरदार लोगों को सदा याद रहेंगे। हरियाणा में जन्मे सतीश कौशिक दिल्ली के किरोडीमल कॉलेज और एनएसडी के छात्र रहे। हम आपके दिल में रहते हैं उनकी निर्देशित पहली हिट फिल्म थी। सतीश कौशिक ने बोनी कपूर की तू रुप की रानी मैं चोरों का राजा निर्देशित की जो अच्छी फिल्म थी पर दर्शकों को पसंद नहीं आई। सतीश कौशिक बेहद हंसमुख, खिलंदडे स्वभाव के धनी थे। वे यारों के यार थे।
यह कल की तस्वीर है और आज सतीश कौशिक जी नहीं रहे, एकदम साफ सन्देश, जी लो इस पल को जो आप जी रहे हो