नई दिल्ली 4 मार्च l सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड उत्तर रेलवे का वार्षिक निरीक्षण एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सफलता पूर्वक किया गया l यह आयोजन नई दिल्ली के आरपीएफ परेड ग्राउंड दया बस्ती दिल्ली में किया गया था। इस कार्यक्रम में विभिन्न ब्रिगेड ने आपातकालीन प्रतिक्रिया और चिकित्सा सहायता में अपनी तैयारियों और दक्षता का प्रदर्शन करते हुए अपनी डेमो गतिविधियाँ प्रस्तुत कीं।
इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. के श्रीधर ने डॉक्टरों की एक टीम के साथ सभी गतिविधियों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और सुधार के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए।
सबसे प्रभावशाली और अच्छी वर्दी वाली ब्रिगेड को एवं सर्वश्रेष्ठ डेमो को पुरस्कृत किया गयाl डॉ श्याम सुंदर मुख्य चिकित्सा निदेशक/ दिल्ली, डॉ दिनेश मोहन , मुख्य स्वास्थ्य निदेशक एवं डॉ प्रवीण एवं श्रीमती मीनू सिक्का कोर कमांडर एवं रोहतास सिंह, श्रीमती बबीता सिंह, डॉ कर्मवीर सिंह, देवेंद्र सिंह कोर ऑफिसर न कार्यक्रम में सराहनीय कार्य कियाl डॉक्टर शशी भूषण डिप्टी कमिश्नर एवं एसीएमएस दिल्ली एवं मेजर रामवीर सिंह डिप्टी सी ओ एम /गति शक्ति यूनिट एवं कोर कमांडर के अथक प्रयासों से कार्यक्रम सफल रहा l