वनडे वर्ल्ड में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों में से 8 टीमें तय हो चुकी हैं। बची हुई 2 जगहों के लिए जिम्बाब्वे में 10 टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले खेले गए।
ग्रुप स्टेज के मैच खत्म होने के बाद 10 में से 6 टीमें अगली स्टेज यानी सुपर-6 में पहुंची हैं। सभी 3-3 मैच खेलेंगी और टॉप-2 पोजिशन पर पहुंचने वाली 2 टीमें भारत में वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर जाएंगीं।
स्टोरी में जानिए क्वालिफायर के सुपर-6 का गणित…
वर्ल्ड कप में पहुंच चुकीं 8 टीमें…
1. न्यूजीलैंड 2. इंग्लैंड 3. भारत 4. ऑस्ट्रेलिया 5. पाकिस्तान 6. साउथ अफ्रीका 7. बांग्लादेश 8. अफगानिस्तान
दो जगहों के लिए क्वालिफायर खेल रही 6 टीमें…
1. श्रीलंका 2. वेस्टइंडीज 3. जिम्बाब्वे 4. ओमान 5. स्कॉटलैंड 6. नीदरलैंड
क्वालिफायर से बाहर हुईं 4 टीमें…
1. अमेरिका 2. आयरलैंड 3. यूएई 4. नेपाल
अब सुपर-6 स्टेज से जुड़े जरूरी सवाल
1. सुपर सिक्स में 6 टीमें कैसे पहुंचीं?
क्वालिफायर राउंड के दौरान 10 टीमों के बीच 2 ग्रुप बांटे गए। ग्रुप A और ग्रुप B। इनके बीच 20 मैच खेले गए। दोनों ग्रुप से टॉप 3 पोजिशन पर रहने वाली टीमें सुपर-6 राउंड में पहुंची हैं।
2. सुपर-6 में अभी कौन सी टीम टॉप पर और क्यों?
- सुपर-6 स्टेज में श्रीलंका और जिम्बाब्वे 4-4 पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। बेहतर रन रेट के कारण श्रीलंका पहले और जिम्बाब्वे दूसरे नंबर पर है। सुपर-6 में टीमों के ग्रुप स्टेज के मैच भी काउंट होंगे। यहां क्वालिफाई करने वाली टीमों ने ग्रुप स्टेज में आपस में जो मैच खेले, उन मैचों के पॉइंट्स को सुपर-6 स्टेज में ऐड किया गया।
- जिम्बाब्वे ने ग्रुप-ए से सुपर-6 में क्वालिफाई करने वाली वेस्टइंडीज और नीदरलैंड्स को हराया। एक मैच जीतने पर 2 पॉइंट्स मिलते हैं, इसलिए जिम्बाब्वे के 4 पॉइंट्स हैं। स्कॉटलैंड ग्रुप स्टेज में जिम्बाब्वे से हार गई, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत गई, इसलिए उनके 2 पॉइंट्स हैं।
- वेस्टइंडीज ने ग्रुप स्टेज में 2 मैच जीते, लेकिन सुपर-6 में पहुंचने वाली स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच गंवा दिए, इसीलिए टीम सुपर-6 में बगैर पॉइंट्स के साथ पहुंची। इन 3 टीमों की तरह बाकी 3 टीमों के पॉइंट्स भी काउंट किए गए।
3. सुपर-6 में एक टीम कितने मैच खेलेगी?
सुपर सिक्स में ग्रुप-ए की टीमों का मुकाबला ग्रुप-बी की टीमों से होगा। ये मुकाबले भी केवल उन्हीं टीमों के बीच होगा, जो ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेली हैं। यानी हर टीम 3-3 मैच खेलेगी। इनके नतीजों के आधार पर पॉइंट टेबल अपडेट होगा।
ऐसे समझें
- जिम्बाब्वे के 3 मैच श्रीलंका, स्कॉटलैंड और ओमान के खिलाफ होंगे, टीम नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज से मैच नहीं खेलेगी, क्योंकि इनके खिलाफ उसने लीग स्टेज में ही मुकाबले खेल लिए हैं।
- इसी तरह श्रीलंका के 3 मैच जिम्बाब्वे, नीदरलैंड्स और वेस्टइंडीज के खिलाफ होंगे। बाकी 4 टीमें भी अपने 3-3 मैच इसी तरह खेलेंगी।
3. कौन सी 2 टीमें भारत में वर्ल्ड कप खेलेंगी?
सुपर-6 स्टेज 7 जुलाई तक चलेगा, आखिरी मैच श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हरारे में होगा। 7 जुलाई के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 पोजिशन पर रहने वाली टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। फाइनल 9 जुलाई को होगा। यही 2 टीमें भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला वर्ल्ड कप का भी खेलेंगी।
4. वर्ल्ड कप में पहुंचने वाली टीमें किससे भिड़ेंगी?
क्वालिफायर का फाइनल जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप में क्वालिफायर-1 की टीम बनकर मैच खेलेगी। रनर-अप टीम क्वालिफायर-2 की टीम बनकर वर्ल्ड कप खेलेगी। क्वालिफायर-1 टीम का पहला मैच 6 अक्टूबर को हैदराबाद में पाकिस्तान से होगा। क्वालिफायर-2 टीम का पहला मैच 7 अक्टूबर को दिल्ली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होगा। क्वालिफायर वन का भारत से मुकाबला 11 नवंबर को और क्वालिफायर 2 टीम का भारत से मुकाबला 2 नवंबर को मुंबई में होगा।
वर्ल्ड कप की ये खबरें भी पढ़ें…
वर्ल्ड कप के 100 इंटरेस्टिंग फैक्ट: लिंगा की डबल हैट्रिक और गेल के 49 छक्के
वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 5 अक्टूबर से ICC का सबसे बड़ा इवेंट शुरू होगा। वनडे वर्ल्ड कप के 12 संस्करण में अब तक 445 मैच खेले गए हैं। इनमें 1,92,243 रन बने हैं। बैटर्स ने 196 शतक लगाए और कुल 6,366 विकेट गिरे। वर्ल्ड कप से जुड़े 100 फैक्टस जानने के लिए