सीबीआई ने दिल्ली सरकार के दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के कानून अधिकारी विजय मग्गो को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजय मग्गो ने 40 लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। तलाशी के दौरान विजय मग्गो के घर से 3.79 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए है। सीबीआई ने करोल बाग निवासी एक शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के कानून अधिकारी विजय मग्गो, निजी व्यक्ति सतीश एवं अन्य अज्ञात व्यक्तियों सहित आरोपियों के विरुद्ध गुरुवार को मामला दर्ज किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कानून अधिकारी विजय मग्गो ने पी.के. झा, प्रिंसीपल डायरेक्टर, दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के साथ मिलीभगत करके उसकी दुकानों की सील खोलने के लिए 40 लाख रुपए रिश्वत मांगी ।