मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा दाैरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गईं हैं। 26 को अपने दाैरे के दाैरान मुख्यमंत्री राजा की मंडी स्थित दरिया नाथ मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 मार्च को आगरा आएंगे। 25 से 27 मार्च तक जीआईसी मैदान में सरकारी मेला लगेगा। जहां केंद्र सरकार की 10 और राज्य सरकार की 8 साल की उपलब्धियों का बखान होगा। 26 मार्च को मेले में सीएम योगी 634 करोड़ के 127 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।
400 छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार के कार्यकाल का जश्न मनाने के लिए आयोजित हो रहे इस मेला की तैयारियों के लिए नोडल अधिकारी के रूप में शनिवार को प्रमुख सचिव हरिओम ने तैयारियां परखीं। सर्किट हाउस में बैठक की।
डीएम ने उन्हें बताया कि सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां बांट दी गई हैं। मेला में आयुष्मान कार्ड से लेकर बीपी-शुगर की जांच होगी। पेंशन, सम्मान निधि व अन्य योजनाओं के पंजीकरण व फाॅर्म भरे जाएंगे। स्वरोजगार से लेकर विभिन्न योजनाओं का मेले में ही लाभर्थियों का पंजीकरण होगा।
प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को स्टॉल लगाने के साथ ही एक्टिविटी कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि मेला में खानपान से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उधर, मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह व डीएम ने जीआईसी मैदान और राजा की मंडी स्थित दरिया नाथ मंदिर का निरीक्षण किया।
राजा की मंडी में दरिया नाथ मंदिर पर बाबा सिद्धनाथ की स्मृति में शंखाढाल कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। सीएम योगी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे