नई दिल्ली,1 मई। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता के जन्मदिवस के मौके पर हजारों की संख्या मंे पार्टी कार्यकर्ता,स्थानीय व हरियाणा के नेता उनके निवास स्थान पंजाबी बाग निवास पर बधाई देने पहुंचे।
आज डा सुशील गुप्ता 62 साल के हो गए है।
उपराष्टृपति जगदीप धनखड ने भी पत्र लिखकर डा सुशील गुप्ता को बधाई दी। जिस पर डा गुप्ता ने उनको धन्यवाद भी दिया।।
इस अवसर पर देशबंधु गुप्ता के साथ एक अग्रवाल सगंठन का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता को जन्मदिन की बधाई। जिसमें चेयरमैन महावीर गोयल, महामंत्री सुभाष चंद गुप्ता अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर पार्टी के हरियाणा प्रभारी शिक्षाविद डा सुशील गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया वह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को सफल बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करें।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधियों के संगठन ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सांसद प्रतिनिधि शिखा गर्ग, साक्षी बंसल, महावीर गोयल, निशांत गुप्ता,भारत कालरा,जीतेन्द्र गोयल, नंद किशोर माथुर,साहनी, अनिता मुकीम,जगमोहन सहगल, सुशील गर्ग, मनीष गर्ग, दीपक जैन आदि ने सांसद डा सुशील गुप्ता के जन्मदिवस के मौके पर ने अपने समर्थकों के साथ दिल्ली स्थित निवास पर उन्हें बधाई दी। डा गुप्ता से मिलने वाले देर रात तक उनको बधाई देने के लिए पहुंचे।
हरियाणा से आए सैकडो कार्यकर्ताओं ने कहा कि सांसद डा गुप्ता की अगुवाई मंे आज प्रदेश की हर विधानसभा मंे आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार बढता जा रहा है। इससे साफ है कि आने वाला समय प्रदेश मंे आम आदमी पार्टी की सरकार होगी। इस दौरान सौरभ झा, अंकित कादियान,विपिन कुमार, विजय कुमार, अजय गुप्ता, अमन बेरवाल, सुरेन्द्र सिंह बेनीवाल क्रांति आदि लोगों व पार्टी कार्यकताओं ने बधाई दी। वहीं बधाई देने वालों का तांता देर रात तक चलता रहा।