कांग्रेस और मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी के एक बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है. अब कांग्रेस के नेता चुनौती दे रहे हैं कि पीएम मोदी पार्टी के घोषणापत्र में से वो लाइन दिखा दें जिसमें कहा गया है कि सबसे इकट्ठा करके मुसलमानों में बांट देंगे.
‘पहले जब उनकी सरकार (कांग्रेस) थी तो उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. इसका मतलब आपकी संपत्ति इकट्ठी कर ये किसको बांटेंगे… जिनके ज्यादा बच्चे हैं उनको बांटेंगे. घुसपैठियों को बांटेंगे. कांग्रेस मंगलसूत्र छीनने की बात करती है…’ कुछ घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिए इस बयान पर घमासान शुरू हो गया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा है कि हमारे घोषणापत्र में वो पेज दिखा दें, वो लाइन दिखा दें जहां हमने कहा है कि सबसे इकट्ठा करके मुसलमानों में बांट देंगे.