अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार 5 नवंबर को वोटिंग हुई। इस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस के बीच मुख्य मुकाबला था। कुछ जगहों पर मतगणना जारी है, लेकिन अमेरिकी कानून के मुताबिक ट्रंप को विजेता घोषित कर दिया है। अमेरिकी चुनाव से जुड़े सभी ताजा अपडेट्स यहां पढ़ें…
ट्रंप पिछले कुछ समय से खुली किताब की तरह रहे हैं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर कहा, भारत-अमेरिका संबंध बुनियादी रूप से ठीक रहेंगे। उन्होंने कहा कि चीन के प्रति अमेरिका का सख्त रुख ‘हमारे लिए अच्छा है।’ विदेश मामलों पर स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष और पूर्व विदेश राज्य मंत्री थरूर ने कहा, ट्रंप के सत्ता में आने पर आव्रजन और व्यापार से जुड़ी चिंताएं उभरेंगी। थरूर ने कहा कि अमेरिकी नेता कई मामलों में ‘लेन-देन वाला रवैया’ रखते हैं। उन्होंने कहा, चुनावी नतीजे कोई बड़ा आश्चर्य नहीं। ट्रंप पिछले कुछ समय से खुली किताब की तरह रहे हैं। वह चार साल तक राष्ट्रपति रहे, इसलिए हमें उनके साथ काम करने का अनुभव है। वह विभिन्न मुद्दों पर काफी मुखर रहे हैं।
विस्कॉन्सिन में नतीजे पलटने में कामयाब रहे डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन में नतीजे पलटने में कामयाब रहे। 2016 के चुनाव में यहां उन्हें करारी हार का मुंह देखना पड़ा था। 2020 में जो बाइडन के खिलाफ मामूली अंतर से हार मिली थी। कमला हैरिस ने राज्य के सबसे बड़े और सबसे विविधतापूर्ण क्षेत्र मिल्वौकी काउंटी और राज्य के सबसे शिक्षित डेन काउंटी में जीत हासिल की। दोनों काउंटी में जीत के बावजूद ट्रंप की जीत पर असर नहीं पड़ा। विस्कॉन्सिन के 10 इलेक्टोरल कॉलेज वोट ट्रंप के खाते में गए