. राजस्थान में नाबालिग को भट्ठी में जलाया; चांदी के कड़े से पहचान हुई, गैंगरेप की आशंका
राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग को कोयला भट्ठी में जला दिया गया। भट्ठी में चांदी का कड़ा और हड्डी के टुकड़े भी मिले, जिससे लड़की की पहचान हुई। आशंका है कि इससे पहले उसके साथ गैंगरेप भी हुआ था। 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। नाबालिग के बड़े भाई ने बताया कि उसकी छोटी बहन बकरियां लेकर घर से निकली थी।
ये खबर अहम क्यों है: PM मोदी ने बीकानेर में 8 जुलाई को कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध और रेप के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। जबकि CM गहलोत का कहना है कि भाजपा राज्य को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाती है। गहलोत अपने ही मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा को इस मामले पर बर्खास्त कर चुके हैं। गुढ़ा ने विधानसभा में कहा था कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े हैं। हमें इसे स्वीकार करना चाहिए कि हम महिला सुरक्षा में विफल रहे हैं।