विजय कुमार
नई दिल्ली, 5 जनवरी। राजधानी में खराब मौसम की मार के चलते आज यहां अरूण जेटली फीरोजशाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम पर शुरू हुए रणजी टृाफी मुकाबले के पहले दिन मेजबान टीम की हालत पतली हो गई है। उसने दिन की समाप्ति के समय चार विकेट खोकर मात्र 40 रन बनाए। आज केवल एक घंटे का ही खेल हो सका।
मालूम हो कि वर्षो से इन दिनों उत्तर क्षेत्र में मौसम का यही हाल रहता हैं। इसके बावजूद बीसीसीआई घरेलू कलैंडर बनाने वाले यह बात नहीं समझते कि यह मौसक के कारण कई मैच या तो होते नहीं है या फिर पूरे नहीं खेल जा पातें। जिस कारण देश की बडी-बडी रणजी टीमों और उसके खिलाडियों को प्रदर्शन करने का सही अवसर नहीं मिल पाता। इसके बावजूद उत्तर भारत मंे रणजी टृाफी के मुकाबले आयोजित होते है। यहीं मुकाबले अन्य कई राज्यों मंे भी खेले जा रहें है। वहां सही मौसम होने के कारण मैच को खराब रोशनी के कारण रोका नहीं जाता। जिससे वहंा के क्रिकेटरों को अपना प्रदर्शन भारतीय चयनकर्ताआंे को दिखाने को मिल जाता है। मगर बेचारी दिल्ली जिसको मौसम की मार तो झेलनी ही पडती है, उसके साथ-साथ यहां के चयनकर्ताओं का गलत चयन और चमचागिरी का भी सामाना करना पडता है। दिल्ली मैं तो चयन से लेकर खेलने तक खिलाडियांे पर दवाब रहता है। ऐसे में मौसम की मार खिलाडियों पर तो गिरती दिखाई दे रहा है। आज सुबह
कोटला मैदान पर टाॅस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी तमिलनाडू की टीम के खिलाडी जब भी भारी कोहरे के बीच जितना भी समय मिला उसका भरपूर फायदा उठाते हुए मेजबार दिल्ली टीम को समेटने में लगाया। दिल्ली के खिलाडी अपने ही मैदान पर तमिलनाडू के गेंदबाजों के सामने हमेशा ही परेशान नजर आए। हां लक्ष्य वैभव रावल ने जरूर कुछ साहस दिखाया और दूसरे विकेट के बीच 24 रनों की साझेदारी निभाई। जबकि उनका पहला विकेट कप्तान यश डुल 2 रन के रूप में मात्र 6 रनों के स्कोर पर गिर चुका था। उसके उपरांत दूसरा विकेट लक्ष्य निजी 19 रन बनाकर 30 रनों के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटा। उसके उपरांत तो दिल्ली के बल्लेबाजों की हालत यह थी कि 38 रनों तक पहुंचते हुए उनके अगले दो बल्लेबाज वैभव 9 और आयुष 2 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हां खराब मौसम के कारण पहले दिन का मैच समाप्त होने की स्थिति में दिल्ली का स्कोर 19 ओवरों में चार विकेट पर 40 रन था। क्षीतिज 1 और हिम्मत सिंह 6 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। तमिलनाडू की तरफ से ए मैथ्यू ने 9 रन देकर तथा गौरव यादव ने 22 रन देकर दो-दो विकेट लिए। कल मैच का दूसरा दिन रहेगा।