रायपुर: आल इंडिया डॉस एसोसिएशन द्वारा रंग मंदिर सभागृह में आयोजित शास्त्रीय नृत्य एव संगीत प्रतियोगिता के पांचवें दिन को प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से समां चांध दिया। विभिन्न रहरों से पहुंचे विभिन्न कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरु श्रीमती पुष्पिता मिश्रा के मार्गदर्शन में ओडिशी नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने अपने नृत्य में नृत्य की विशिष्ट शैली और भाव को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया। वहीं भिलाई की एमटी मृणमयी ने अपने नृत्य में भरतनाट्यम की विशिष्ट मुद्राओं और भाव को बहुत प्रदर्शित किया। इसके साथ ही अन्य प्रतिभागियों ने इस प्रस्तुति में कलाकारों ने विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों को मिलाकर एक अद्भुत प्रदर्शन दिपा, जिसे सराहना मिली।
उस कार्यक्रम के दौरान भुवनेश्वर की नृत्य अनुष्ठान “कलिंगायन त्योत्रिकम ” की गुरु श्रीमती पुष्पिता मिश्रा जी को नटबर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार ओर लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उसके साथ उस नृत्य अनुष्ठान की शुभेंदु दास जी को नाट्य मयूरम पुरस्कार,देवाशीष महापात्र की को नृत्य लाभरसायन पुरस्कार,तारिणी नायक ,ज्योतिर्मय सड़ंगी और एम जे कीष्ण परिडा जी को नटबर गोपीकृष्ण राष्ट्रीय पुरस्कार ओर श्रीयाश्री पति, आध्यसा मिश्र और समीक्षा बेहेरा जी को नृत्य श्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।