चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच देखने के लिए एक फैन गोवा से बेंगलुरु पहुंचा। इस फैन ने धोनी को देखने के लिए अपनी बाइक बेच दी।
बेंगलुरु: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में धमाकेदार मैच खेला गया। हजारों फैंस की भीड़ के बीच सोमवार को हुए इस मैच में 444 रन बने, जबकि 33 छक्के लगे और 14 विकेट गिरे। मैच में चेन्नई ने बैंगलोर को 8 रनों से हराया। मैच भले ही विराट कोहली के घरेलू मैदान पर हो रहा था, लेकिन हर कोई धोनी को बैटिंग करते देखना चाहता था।
मैच में हालांकि फैंस को निराशा हाथ लगी। धोनी आखिरी में मैदान पर उतरे और एक गेंद में एक रन बनाया। जिस तरह का माहौल था लग ही नहीं रहा था कि चेन्नई का ही यह मैदान है। खैर, इस दौरान हजारों की भीड़ के बीच एक पोस्टर दिखा, जिसपर लिखा था- मैंने अपनी बाइक सिर्फ धोनी को देखने के लिए बेच दी। गोवा से यहां पहुंचा हूं। देखते ही देखते यह पोस्टर बॉय सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।