यूएई स्थित अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा. मंदिर के निर्माण में यूएई सरकार की भूमिका सराहनीय है. इतना ही नहीं उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान के लिए तालियां बजाकर अभिवादन भी किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं मंदिर का पुजारी बनने की योग्यता रखता हूं या नहीं, मुझे नहीं पता लेकिन एक बात जरूर कहता हूं कि मैं मां भारती का पुजारी जरूर हूं और मेरा हर पल उन्हें समर्पित है. अबू धाबी में PM मोदी की इस बात पर नारे लगने लगे और वहां मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.
असल में पीएम मोदी ने यह अपने संबोधन के दौरान कहा है. उन्होंने कहा कि मैं.. मां भारती का पुजारी, 140 करोड़ लोग मेरे आराध्य देव हैं. परमात्मा ने मुझे जितना समय दिया है, उसका हर एक पल और परमात्मा ने जो शरीर दिया है, उसका कण-कण सिर्फ और सिर्फ मां भारती के लिए है. पीएम ने यह भी कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सदियों पुराना सपना पूरा हुआ है, राम लला अपने भवन में विराजमान हुए हैं, पूरा भारत और हर भारतीय उस भाव में अभी तक लीन है.