रविवार को गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट में एक बड़ी दुर्घटना हुई. यहां निर्माणाधीन पानी की टंकी की शटरिंग अचानक गिर गई, जिससे मलबे में 6 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इस हादसे में कई मजदूरों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है, लेकिन अभी भी कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने का डर बना हुआ है. मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं. पुलिस इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था, जब अचानक शटरिंग गिर गई।. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा.
