सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला गृह मंत्री अमित शाह ने रखी। शिलान्यास से पहले भूमि पूजन हुआ। वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न हुई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सम्राट चौधरी समेत तमाम मंत्री और साधु-संत शामिल हुए।

सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित मां जानकी मंदिर की आधारशिला गृह मंत्री अमित शाह ने रख गई है। शिलान्यास से पहले भूमि पूजन हुआ। वैदिक मंत्रों के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न हुई। जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सम्राट चौधरी समेत तमाम मंत्री और साधु-संत शामिल हुए। भूमि पूजन के लिए 21 तीर्थ क्षेत्रों की मिट्टी और 31 नदियों का जल मंगाया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश भर से साधु-संत सीतामढ़ी पहुंचे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 68 एकड़ में 890 करोड़ की लागत से मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान उन्होने एसआईआर पर आरजेडी और कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि अगर घुसपैठियों के वोट चाहिए तो बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। इस दौरान शाह ने बिहार को एक और अमृत भारत ट्रेन की सौगात दी।