भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है और कई महीनों बाद कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में पहली बार इतनी वृद्धि देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 203 नए मामले सामने आए है, जिसके देश में बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3961 हो गई है. 11 दिनों में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 15 गुना से ज्यादा तेजी से बढ़े हैं. बता दें कि 22 मई को देश में कोविड-19 के एक्टिव केस (Covid-19 Active Case) की संख्या 257 थी, जो अब बढ़कर 3961 हो गई है.
केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. केरल में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 1435 सक्रिय मामले सामने हैं, जिसके बाद महाराष्ट्र में 506 और दिल्ली में 483 मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में केरल में 35, दिल्ली में 47 और महाराष्ट्र में 21 नए मामले सामने आए हैं.