ब्रिक्स सम्मेलन 6-7 जुलाई को आयोजित होना है, जिसमें कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों जैसे शांति, सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूती, त्रिम बुद्धिमत्ता का जिम्मेदारी से इस्तेमाल, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों आदि पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील पहुंच गए हैं। ब्राजील में पीएम मोदी 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ। प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय से मुलाकात की। इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बच्चों को भी दुलारा। प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भारतीय समुदाय ने पारंपरिक नृत्य कर उनका स्वागत किया। इस दौरान एक नृत्य प्रस्तुति ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित थी, जिसमें बैकग्राउंड संगीत में ये देश नहीं मिटने दूंगा के आवाज आ रही थी। ब्राजील के एक बैंड ने भक्ति संगीत गाए।
ब्रिक्स सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय दौरे पर ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और साथ ही ब्राजील का राजकीय दौरा भी करेंगे। ब्रिक्स सम्मेलन 6-7 जुलाई को आयोजित होना है, जिसमें कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों जैसे शांति, सुरक्षा, बहुपक्षवाद को मजबूती, त्रिम बुद्धिमत्ता का जिम्मेदारी से इस्तेमाल, जलवायु परिवर्तन, वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक और वित्तीय मामलों आदि पर चर्चा होगी। आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन से इतर कई अहम द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।