भारत की तरफ से लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है। जानकारी के मुताबिक, भारत ने अगली पीढ़ी की बहुत तेज रफ्तार वाली मिसाइलें बनाने की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने मिसाइलों के परीक्षणों की संख्या को बढ़ा दिया है। एक दिन पहले INS सूरत युद्धपोत पर मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया था। इसके बाद आज भारत ने अगली पीढ़ी के स्टेशन हाइपरसोनिक मिसाइलों के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, स्क्रैमजेट इंजन का 1,000 सेकंड से अधिक समय तक सफलतापूर्वक जमीनी परीक्षण किया है।
हाइपरसोनिक मिसाइल की क्षमता बढ़ाने में मिलेगी मदद
भारत में पहली बार 1000 सेकेंड के लिए अत्याधुनिक एक्टिव-कूल्ड स्क्रैमजेट कॉम्बस्टर का सफल जमीनी परीक्षण किया गया है। इस परीक्षण को भारत की अगली पीढ़ी की हाइपरसोनिक मिसाइल की क्षमताओं को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। बता दें कि, हाइपरसोनिक मिसाइलें उन्नत हथियारों की एक श्रेणी है जो मैक पांच (Mac 5) (ध्वनि की गति से पांच गुना या 5400 किमी/घंटा से अधिक) से अधिक गति से उड़ान भरती हैं।