जिसमें INDIA की परिभाषा हटा दी गई है और भारत को स्थान दिया गया है
नए कानूनों में महिलाओं और बच्चों का खास ध्यान रखा गया है,, दण्ड की जगह न्याय पर जोर रहेगा
अब पीडित के बयानों के दौरान उसका अभिभावक साथ रह सकता है
पीड़िता के घर जाकर महिला अधिकारी की मौजूदगी में बयांन होंगे
इलोक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल साक्ष्यों के बिना मुकद्दमा लिखाना आसान नही होगा
जांचकर्ता हर कदम के लिए उत्तरदायी होगा।
1 जुलाई की रात्रि से ही लागू हो जाएंगे भारत के अपने नए कानून,, नए कानूनो की विस्तृत जानकारी के लिए जल्द ही एक वीडियो के साथ समझाने का प्रयास करूंगा
1- भारतीय न्याय सहित (BNS)
2- भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS)
3- भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA)
,एडवोकेट*पवन गोसाई आदिल चौहान दिल्ली हाई कोर्ट