दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके के एक गर्ल्स हॉस्टल में बुधवार शाम को आग लग गई। बिल्डिंग में करीब 35 लड़कियां फंसी थीं, सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, दमकल की टीम ने आग को बुझा दिया है।
दमकल के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सीढ़ियों के पास लगे मीटर बोर्ड में आग लगी थी, जो पूरी बिल्डिंग में फैल गई। जहां आग लगी वो पांच मंजिला बिल्डिंग है, जिसकी छत पर रसोईघर है।
दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक ने बताया था कि मुखर्जी नगर के सिंग्यूचर अपार्टमेंट में बने पीजी में आग लगने की जानकारी मिली थी। जानकारी मिलते ही 12 फायर टेंडरों को मौके के लिए रवाना कर दिया गया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हॉस्टल में आग लगने की घटना पर दुख जताया। उन्होंने एक्स (जो पहले ट्विटर था) पर लिखा कि जिला प्रशासन और दमकल की टीम को बिल्डिंग मं फंसे बच्चों को जल्दी से जल्दी सुरक्षित निकालने के निर्देश दिए हैं।