मंगलवार शाम दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश ने वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार किया. लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. दिनभर आसमान में बादल छाए रहे. जिससे अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है.
कितना रहा AQI?
शाम 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 358 दर्ज किया गया, जो सुबह के 398 से थोड़ा बेहतर था. हालांकि, यह अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. मुंडका और नेहरू नगर जैसे इलाकों में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा.