बांग्लादेश चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) लॉक कर दिया है, जिससे वे आगामी फरवरी 2025 के आम चुनाव में वोट नहीं दे सकेंगी। साथ ही हसीना के परिवार के कई अन्य सदस्यों के वोटर कार्ड भी लॉक किए जाना का दावा किया जा रहा है।
बांग्लादेश में अगले साल फरवरी में आम चुनाव होने है। इसके मद्देनजर देशभर में तैयारी तेज हो चुकी है। दूसरी ओर इस मामले में अब बांग्लादेश चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला सुनाया है। आयोग ने बुधवार को घोषणा की कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का राष्ट्रीय पहचान पत्र (एनआईडी) लॉक कर दिया गया है, जिससे वह आगामी फरवरी 2025 के आम चुनाव में वोट नहीं दे सकेंगी। चुनाव आयोग के सचिव अख्तर अहमद ने बताया कि जिनका एनआईडी कार्ड लॉक होगा, वे विदेश से वोट नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि हसीना का वोटर कार्ड लॉक हो चुका है।
हालांकि मामले में अख्तर अहमद ने अन्य नामों का जिक्र तो नहीं किया, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हसीना की बहन शेख रिहाना, बेटे साजिब वाजेद जॉय और बेटी सैमा वाजेद पुतुल के भी वोटर कार्ड लॉक या ब्लॉक किए गए हैं।
इसके अलावा रिहाना के बच्चे, उनके ससुराल वाले और हसीना के पूर्व सुरक्षा सलाहकार मेजर जनरल तारिक अहमद सिद्दिकी और उनके परिवार के भी वोट देने से रोक लगा दी गई है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि जो लोग न्याय से बचने के लिए विदेश भाग गए हैं, वे अभी भी वोट दे सकते हैं यदि उनका एनआईडी कार्ड सक्रिय है।