भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का जानदार लड़ाकू विमान Mig-21 करीब 60 साल की सेवा के बाद अगले सितंबर में यानी 90 दिनों के भीतर अधिकारिक रूप से रिटायर हो जाएगा. इसकी मौजूदा आखिरी स्क्वाड्रन ‘पैंथर्स’ को अब चंडीगढ़ एयरबेस पर 19 सितंबर को विदाई दी जाएगी. आपको बताते चलें कि ये भारतीय एयरफोर्स का ऐसा विमान था जिसने 1965 की जंग में पाकिस्तान को धूल चटाने से लेकर 2025 में आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए चलाए गए सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तक में अपना दम दिखाकर पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए.