वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी का कहना है की जंगली कुत्ता रहा होगा। जांच के दौरान कहीं भी भेड़िये के पगचिह्न नहीं मिले हैं।
बरेली के बहेड़ी स्थित मंसूरगंज गांव में दौरा नदी के पास भेड़ियों ने हमला कर तीन लोगों को जख्मी कर दिया। इससे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण ने तीन भेड़ियों के देखे जाने का दावा किया है।
मंगलवार को गांव गुड़वारा और मंसूरगंज के बीच बह रही दौरा नदी के पास खेत में भिंडी तोड़ रहीं मुन्नी पर भेड़िये ने हमला कर पैर में काट लिया। बचाने दौड़े पति नेम चंद को भी भेड़िये ने जख्मी कर दिया। अस्पताल जाकर दंपती ने इलाज कराया और वन विभाग को मामले की सूचना दी।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार शाम को नदी के पास ही खेत में घास काट रही गांव गुड़वारा की मीना को भी भेड़िये ने काट लिया था। एक भेड़िये के बस्ती के पास पहुंच जाने पर गांव के एक युवक ने फावड़े से वार किया तो वह भाग गया। लोगों ने मंगलवार सुबह भी नदी के किनारे भेड़िया देखे जाने की बात कही है।
वहीं, वन विभाग के रेंजर वैभव चौधरी का कहना है की जंगली कुत्ता रहा होगा। जांच के दौरान कहीं भी भेड़िये के पगचिह्न नहीं मिले हैं। सोमवार शाम से आधी रात तक ग्रामीणों के साथ जंगल में जांच की गई। मंगलवार को भी वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां कोई भेड़िया नहीं दिखा।