नई दिल्ली 13 दिसंबर। दिल्ली टीम ने प्रथम गोपीराम मेमोरियल क्रिकेट में फरीदाबाद को 147 रनों से हराकर 2-1से सीरीज जीत ली। दिल्ली टीम ने पहले खेल कर 8 विकेट खोकर 271 रन बनाए। वर्षा ने 63 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब में फरीदाबाद की टीम 124 रानी बन सकी। यशस्वी ने 19 निष्ठा ने 14 रन बनाए।
नेत्रा को फाइटर ऑफ द मैच, वर्षा का वूमेन ऑफ़ द सीरीज, सोनी को बेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया। यह सभी पुरस्कार महिला कोच एवं ट्रेनर खुशी ने प्रदान किए।