-नई दिल्ली,22 फरवरी। 43 वीं राष्टृीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में
भारतीय खेल प्राधिकरण साई के पूर्व कार्यकारी निदेशक प्रशांत कुमार राघव
ने शानदार प्रदर्शन कर दिल्ली के लिए 2 स्वर्ण पदक जीतने में सफलता पाई।
इस सफलता के साथ ही कार्यकारी निदेशक प्रशांत कुमार राघव को विश्व मास्टर
एथलेटिक्स चैंपियन मंे जाने के लिए भी क्वालीफाइ करन लिया है। यह
चैंपियनशिप जुलाई माह मंे फिनलैंड में आयोजित होगी। प्रशांत कुमार राघव
शाॅटपूट में 12.31 मीटर और चक्का फैक में 38.19 मीटर के साथ स्वर्ण पदक
अपनी झोली में डाले। प्रशांत कुमार राघव भारतीय खेल प्राधिकरण में अप्रैल
2022 तक कार्यकारी निदेशक, प्रशासक, मैनेंजमेंट आदि महत्वपूर्ण पदों पर
कार्य कर चुके है। भारतीय खेल प्राधिकरण मंे उनको एक सुलझा हुआ अधिकारी
माना जाता था। राघव को इस जीत कर अंतराष्टृीय मास्टर संघ के अध्यक्ष
स्टेनली पर्किन्स ने भी बधाई दी।
- मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट।
- नई दिल्ली,22 फरवरी।आठवें राजपति मिश्रा क्रिकेट में आज यहां लारेंस
क्लब ने यंग फ्रैंडस अकादमी को 70 रनों से हरा दिया। सेंट लारेंस क्लब ने
265 रन बनाए। निशांत ने 123 के जैन ने 53 रनों की पारी खेली। आर्यन कपूर
ने 38 रन देकर चार विशाल चैधरी ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जवाब मंे
यंग फ्रैंडस की टीम 195 रन ही बना सकी। आर्यन कपूर ने 52 साहिल ने 35 रन
बनाए। करन रावत ने 40 अंकित ने 40 रन पर तीन विकेट चटकाए।