पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नई दिल्ली स्थित आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है. सिंह (92) का गुरुवार रात दिल्ली AIIMS में देहांत हो गया था. पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर, शनिवार सुबह 11.45 बजे किया जाएगा. केंद्र सरकार ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित कई प्रमुख नेताओं तथा अन्य हस्तियों ने शुक्रवार को सिंह को उनके आवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक में डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक के दौरान, यह बात उठी कि सरकार से सिंह के मेमोरियल की खातिर जगह मांगी जाए.