ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने शुक्रवार को अचानक अपनी सासंदी से इस्तीफा दे दिया। उन पर कोरोना के दौरान प्रधानमंत्री रहते हुए ब्रिटेन के PM ऑफिस में पार्टी करने के आरोप लगे थे। मामले की जांच के लिए ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमन्स ने एक कमेटी बनाई थी, जिसने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है। इसमें बोरिस जॉनसन पर पाबंदियां लगाने की बात कही गई है।
इस पर बोरिस जॉनसन ने आरोप लगाया कि जांच में शामिल सांसद कंगारू कोर्ट चला रहे हैं और उनका राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं। इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन ने कहा- कुछ लोग साजिशन मुझे फंसा रहे हैं, वो अभी तक कोई सबूत नहीं दे पाए हैं। चंद लोग मिलकर मुझे बाहर निकाल रहे हैं। पार्टीगेट मामले में बोरिस जॉनसन के अलावा प्रधानमंत्री ब्रिटिश सुनक से भी पूछताछ हो चुकी है।
उपचुनाव में हार सकती है सुनक की पार्टी
बोरिस जॉनसन ब्रिटेन की अक्सब्रिज सीट से सांसद थे। इसके लिए फिर होने वाले उपचुनाव में ऋषि सुनक की पार्टी को हार मिल सकती है। स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक यहां, विपक्षी पार्टी लेबर की रेटिंग सुनक की पार्टी से ज्यादा बेहतर है।
बोरिस जॉनसन ने इस्तीफे में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की भी आलोचना की है। ऐसे में वो पार्टी को जिताने की शायद ही कोई कोशिश करेंगे। हालांकि, इस्तीफे के बाद दिए गए बयान में बोरिस ने ये नहीं कहा है कि वो राजनीति से इस्तीफा दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2024 के अंत में होने वाले चुनाव में वो सुनक के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।