प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। वे पुरी और कटक रेलवे स्टेशन के री-डवलपमेंट प्रोजक्ट की नींव भी रखेंगे। इसके अलावा, 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के रेलवे प्रोजेक्ट्स भी जनता को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री इन सभी कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए शामिल होंगे।
दिल्ली में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री आज दिल्ली के प्रगति मैदान में इंटरनेशनल म्यूजियम एक्सपो का भी उद्घाटन करेंगे। ये एक्सपो आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की जा रही है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर के सांस्कृतिक संस्थानों और संग्रहालयों के डेलिगेशन भी शामिल होंगे।
पुरी का नया रेलवे स्टेशन बनने का बाद ऐसा दिखेगा। इसे पारंपरिक लुक दिया गया है।
साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी 500 किमी का सफर
नई वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से हावड़ा के बीच चलेगी। ये ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक, बालासोर और पश्चिम बंगाल के पश्चिम और पूर्वी मेदिनीपुर जिले से होकर गुजरेगी। 500 किलोमीटर के इस सफर को ट्रेन साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी।
प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 1 बजे ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पुरी स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।