पाकिस्तान पर तालिबान की स्ट्राइक शुरु होने वाली है. दरअसल, तालिबान बदला लेने वाला है. मंगलवार (24 दिसंबर) रात पाकिस्तान के फाइटर जेट्स ने अफगानिस्तान के एक इलाके पकतिका में 4 जगहों पर बमबारी की है, जिसमें अबतक 46 लोगों के मारे जाने की खबर है. अफगान तालिबान का दावा है कि मारे गए लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और वो जल्द ही इसका बदला लेगा.
पाकिस्तान के खिलाफ तालिबान का प्लान बदला शुरू
पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पाकिस्तानी तालिबान के ठिकानों पर बमबारी की है. टारगेट पर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी का ट्रेनिंग सेंटर है और इस हवाई हमले में 46 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है. ये हमला पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर मौजूद अफगानिस्तान के पकतिका सूबे के पहाड़ी इलाकों पर किये गए हैं.