हंगामे से किसी तरह बचकर पूर्व सांसद पुलिस थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।
पूर्व सांसद नवनीत राणा की एक जनसभा के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हंगामा इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक आ गई और लोगों ने पूर्व सांसद की तरफ कुर्सियां फेंकी। हंगामे से किसी तरह बचकर पूर्व सांसद पुलिस थाने पहुंची और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू किया।
जनसभा के दौरान हुआ हंगामा
नवनीत राणा शनिवार को अमरावती जिले के दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव खल्लार में युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवार रमेश बुंदीले के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंची थीं। प्रचार सभा के दौरान हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते कुछ लोगों ने नवनीत राणा की तरफ कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। स्थिति बिगड़ने पर नवनीत राणा खल्लार पुलिस स्टेशन पहुंचीं और सभा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। पूर्व सांसद ने शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।