यह चैंपियनशिप 8 से 11 फरवरी तक हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम पर आयोजित होगी । दिल्ली कबड्डी एसोसिएशन के निरंजन सिंह के अनुसार बालक टीम अजय कप्तान,दीपांशु ,आमिर, विकी ,विकास , शुभम शुभम , हिमांशु , सुमित ,वीनस, निशांत, जतिन, विशाल, मनोज कुमार मैनेजर, सुरेश कुमार कोच होंगे । बालिका वर्ग में दीपिका कप्तान, भूमिका , मनीषा, मनीषा जूनियर, साक्षी, इश्यू , संजना, सृष्टि, प्राची, जय शिखा, प्राची भाटी, अंजलि, श्रीमती चांदनी मैनेजर, श्रीमती पूनम कोच होंगे।
