उत्तराखंड के टिहरी में सोमवार को लैंडस्लाइड हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, मलबे में दो से तीन बच्चे दबे हो सकते हैं। रेस्क्यू जारी है। मलबे में कई गाड़ियां भी फंसी हैं।
उधर देहरादून में प्रसिद्व टपकेश्वर महादेव मंदिर का एक हिस्सा तेज बारिश में ढह गया। मंदिर जाने का रास्ता कुछ देर के लिए बंद हो गया था।
वहीं हिमाचल प्रदेश के कोल डैम में देर रात एक नाव कोल डैम में फंस गई थी। नाव में पांच फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी और पांच स्थानीय सवार थे।
NDRF की टीम ने तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मंडी के DM के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन सोमवार सुबह 3 बजे खत्म हुआ।
मौसम विभाग ने हिमाचल, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सहित देश के सात राज्यों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में 22-24 अगस्त तक तेज बारिश होगी।