शुक्रवार तड़के दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई, साथ ही चलने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने दिन में और ज्यादा बारिश का होने अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क से दिल्ली और एनसीआर समेत उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में गरज के साथ बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.8 डिग्री ज्यादा है.
दिल्ली में कितनी बारिश हुई?
राष्ट्रीय राजधानी के प्राथमिक मौसम केंद्र, सफदरजंग में वेधशाला ने सुबह 2:30 बजे से 5:30 बजे के बीच 1.8 मिमी बारिश और उसके बाद सुबह 8:30 बजे तक 7.3 मिमी बारिश दर्ज की. पालम मौसम केंद्र ने 11.3 मिमी बारिश दर्ज की, इसके बाद लोधी रोड में 6.8 मिमी और पूसा में 5.5 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग ने दिन में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है.
पश्चिम यूपी में येलो अलर्ट
दिल्ली एनसीआर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज तो कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी है. सहारनपुर, हरिद्वार, शामली, संभल, अमरोहा समेत कई जिलों में येलो अलर्ट हैं. जबकि बिजनौर, बुलंदशहर, मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कुछ अन्य जिलों में भी ऑरेंज अलर्ट है.
राजस्थान का क्या है हाल?
राजस्थान के भी कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर, अल्वर, सीकर, टोंक और अजमेर जैसे जिलों में ऑरेंज, जबकि भीलवाड़ा, बूंदी, झुनझुनूं,नौगार जैसी जगहों पर IMD की तरफ से येलो अलर्ट दिखाया गया है.
पंजाब में भी येलो/ऑरेंज अलर्ट
वहीं अगर पंजाब की तरफ देखें तो लगभग सभी जिलों में दोनों अलर्ट जारी है. लुधियाना, जालंधर, कपूरथला, पटियाला में समेत कुछ और जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. जबकि मोगा, फीरोजपुर, मुक्तसर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर का मौसम
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में भी येलो अलर्ट जारी है. बारामूला, बडगाम पूंछ राजौरी गांदबल व आस-पास की जगहों को छोड़कर बाकी लगभग पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी है.