नई दिल्ली, 5 जुलाई। जूनियर व सबजूनियर नेषनल वाटर पोलो व डाइविंग चैंपियनशिप के लिए दिल्ली टीम की घोषणा कर दी गई है। यह चैंपियनशिप इंदौर में 7 से 12 जुलाई तक आयाजित की जायेगीं। दिल्ली टीम का चयन 20 दिन के कोचिंग कैंप के उपरांत की गई है। टीम चयन के दौरान तदर्थ कमेटी के सदस्य विजय कुमार और चयन समिति के सदस्य उपस्थित थे। लडकियों की टीम इस प्रकार है;-सहान ए कुमार, अन्नया चक्रवर्ती, वंशिका, माही खोसला, ग्रीष्मा
ए कटारिया, रति सरदार, इबा दुदी, नैंसी बी चैहान, अनविता,उरमी हलधर, नेहा, मनासवी, जसमीत कौर, शिप्रा मैनेजर। लडकों में-गौरव, केशव, ध्रुव , अर्पित, सुशांत, विशांत , रूद्राक्ष, प्रियांषु, अतिशय यतार्थ, अमन, माधव, पीयुष।