::::पहली बार रिकॉर्ड एंट्री में लड़के लड़कियों ने लिया भाग ।
नई दिल्ली 14 जुलाई। डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल परिसर में आज से 58वीं दिल्ली राज्य सब-जूनियर व जूनियर स्विमिंग चैंपियनशिप में बालक व बालिकाओ ने जोर जोर से लिया भाग । चैंपियनशिप मैं (15-17 साल), (12-14 साल) और तीन (10-11 साल) में 480 से अधिक बालक व बालिकाओं ने हिस्सा लिया है।
दिल्ली स्विमिंग एसोसिएशन एडहाक समिति के चेयरमैन बलराज शर्मा ने बताया कि चैंपियनशिप का उद्देश्य दिल्ली की तैराक प्रतिभाओं को मौका देना है। इस अवसर पर बलराज शर्मा ने एसपीएम पूल के प्रशासक चंद्रभूषण और वरिष्ठ कोच संजय बिष्ट, विजय कुमार का आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न आयु वर्ग के तैराक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तैराकों को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह चैंपियनशिप तैराकी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। जिसका आयोजन 2 वर्षों के बाद किया जा रहा है
स्पर्धा के परिणाम कुछ इस प्रकार हैं-
800 मीटर फ्रीस्टाइल बालक ग्रुप-1
वंश सुहाग- 09:10:87- स्वर्ण पदक
तनुष झांझी- 09:16:07- रजत पदक
युवराज सिंह- 09:35:71- कांस्य पदक
800 मीटर फ्रीस्टाइल बालिका ग्रुप-1
तितिक्षा रावत – 09:48:05- स्वर्ण पदक
यजुषा दहिया- 10:05:08- रजत पदक
निकिता सैनी- 10:36:48- कांस्य पदक
400 मीटर फ्रीस्टाइल बालक ग्रुप-3
विराट वर्धन- 05:19:57 स्वर्ण पदक
निमित सैनी- 05:54:82- रजत पदक
अदित डागर- 06:21:63- कांस्य पदक
400 मीटर फ्रीस्टाइल बालिका ग्रुप-3
मायरा सिंह साध- 06:28:56- स्वर्ण पदक
कियारा अग्रवाल- 06:43:55- रजत पदक
रिथवी भट्टाचार्य- 06:44:71- कांस्य पदक
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालक ग्रुप-1
भाग्य गहलोत- 02:32:98 स्वर्ण पदक
ध्रुव सेजवाल- 02:35:54- रजत पदक
तनुष अरोड़ा- 02:51:57- कांस्य पदक
200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक बालिका ग्रुप-1
हर्षिता लखीना- 03:25:11- स्वर्ण पदक
श्रेया गुप्ता- 03:31:79- रजत पदक
ईभा- 03:33:57- कांस्य पदक